यादों का तोहफा🎁



#यादों_का_तोहफा🎁
"ये जिंदगी का सच हैं जिससे हम मुँह नही मोड़ सकते कि जो इंसान इस दुनियां में आया हैं वो एक ना एक दिन इस दुनिया से जाएगा जरूर " उस वक़्त यादें ही इंसान का सहारा बनती हैं "बस यादें ही है जो हमेशा साथ रहती हैं" इसलिए ज़िंदगी के लम्हों को दिल खोल कर जिओ, हर लम्हें को एक खूबसूरत याद की बना लो! यादें सबसे अनमोल होती हैं आप तो चले जायेंगे पर आप अपने पीछे उन लोगो को छोड़ जायेगे जो आपके बहुत खास हैं आपको बहुत प्यारे हैं तब उनके लिये आपकी यादें ही उनके जीने का सहारा होंगी, इसलिए उनके साथ बहुत-सी यादें बनाओ जब तक उनके साथ हो हर पल हंसी-खुशी जीओ ताकि अगर आप इस दुनिया से चले जाओ तो वो उन यादों के सहारे जीने में थोड़ी आसानी हों! आप से दूर होने का दर्द बहुत होगा आपकी कमी उनकी जिंदगी मे कोई पूरी नहीं कर सकता/ सकती, बस आपके साथ जीये पलों की यादें ही होगी जो कभी उन्हें हंसाएगी तो कभी उनकी आंखें भीगाएँगी!

- पूजा डौरवाल

टिप्पणियाँ

  1. Absolutely right dear...u always write truthness of life.Thanks for sharing

    जवाब देंहटाएं
  2. Sundar shabd likhe hai sundar aur pyari Dil wali ladki ne👌👌😍😍

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नयी पहचान

वक़्त इंतजार का

कौन नहीं चाहता