संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यादों का तोहफा🎁

चित्र
#यादों_का_तोहफा🎁 "ये जिंदगी का सच हैं जिससे हम मुँह नही मोड़ सकते कि जो इंसान इस दुनियां में आया हैं वो एक ना एक दिन इस दुनिया से जाएगा जरूर " उस वक़्त यादें ही इंसान का सहारा बनती हैं "बस यादें ही है जो हमेशा साथ रहती हैं" इसलिए ज़िंदगी के लम्हों को दिल खोल कर जिओ, हर लम्हें को एक खूबसूरत याद की बना लो! यादें सबसे अनमोल होती हैं आप तो चले जायेंगे पर आप अपने पीछे उन लोगो को छोड़ जायेगे जो आपके बहुत खास हैं आपको बहुत प्यारे हैं तब उनके लिये आपकी यादें ही उनके जीने का सहारा होंगी, इसलिए उनके साथ बहुत-सी यादें बनाओ जब तक उनके साथ हो हर पल हंसी-खुशी जीओ ताकि अगर आप इस दुनिया से चले जाओ तो वो उन यादों के सहारे जीने में थोड़ी आसानी हों! आप से दूर होने का दर्द बहुत होगा आपकी कमी उनकी जिंदगी मे कोई पूरी नहीं कर सकता/ सकती, बस आपके साथ जीये पलों की यादें ही होगी जो कभी उन्हें हंसाएगी तो कभी उनकी आंखें भीगाएँगी! - पूजा डौरवाल

मेरी दोस्त

चित्र
#For_Sisters_not_by_blood_but_by_heart " एक दिन तू दूर चली जाएगी,तेरी याद बहुत सताएगी" "तू तो चली जायेगी अपने पिया के संग,वहाँ अपने उनके संग कुछ नयी यादें बनायेगी" तेरे यहाँ से जाने के बाद ये इस शहर की गलियां तेरी कमी का और ज्यादा एहसास कराएगी, जिन गलियों में हमने साथ में ढेरो यादें बनायी😍, कभी पानीपूरी तो कभी आइस-क्रीम खायी😋। ये तेरी-मेरी यादें कभी हँसएगी तो कभी आँखे भिगाएँगी,हाँ मानती हूँ फोन होगा पास में कभी भी बात हो जाएगी। पर उस बात में वैसी बात कहा होगी जो साथ बैठ करने में होती थी, फोन पर मैं तुझे कैसे परेशान कर पाऊँगी,कैसे वैसी डांट तुझसे खाऊँगी । तेरा-मेरा रात-भर बात करना फिर तेरी मुझे सोने के लिये डांट लगाना😅 "अब सोजा पूजी, बाकी बातें कल करेंगें टाइम देख। सुबह उठने भी है टाइम से,तू तो देर तक सोती रहेगी😝" सच्ची यार बहुत याद आएगी😍,पर ये मत सोचना कि वहाँ चली जायेगी तो तू मुझे पीछा छुटा जाएगी, ये पागल लडक़ी तो तुझे ज़िंदगीभर ऐसे ही सताएगी